Internet

Google के हैप्पी बर्थडे पर दिल्ली पुलिस ने सर्च इंजन से पूछ डाले ये मजेदार सवाल, देखें कितने जवाब जानते हैं आप – प्रभात खबर – Prabhat Khabar


delhi police viral questions to google – दिल्ली पुलिस ने गूगल बाबा को उनके हैप्पी बर्थडे पर बधाई देते हुए कुछ सवाल पूछे और मामला मजेदार हो गया. दिल्ली पुलिस के आधिकारिक X (पूर्व में ट्विटर) हैंडल …

Google news

|

google

Google news

delhi police viral questions to google – बीते 27 सितंबर को पॉपुलर सर्च इंजन गूगल 25 साल का हो गया. इस उम्र तक आते-आते यह माना जाता है कि बंदे में ठीक-ठाक मैच्योरिटी आ चुकी होगी. गूगल के बारे में आमतौर पर कहा जाता है कि उसे सब कुछ पता होता है. कोई भी सवाल पूछो, चुटकी बजाते ही जवाब आपके सामने. लेकिन गूगल के 25वें जन्मदिन पर दिल्ली पुलिस ने गूगल से कुछ ऐसे सवाल पूछ डाले, जिनका जवाब शायद गूगल को भी पता नहीं हो.

आखिर मामला क्या है?

दिल्ली पुलिस ने गूगल बाबा को उनके हैप्पी बर्थडे पर बधाई देते हुए कुछ सवाल पूछे और मामला मजेदार हो गया. दरअसल, दिल्ली पुलिस के आधिकारिक X (पूर्व में ट्विटर) हैंडल से गूगल के 25वें जन्मदिन पर एक पोस्ट किया गया. पोस्ट में पूरे मजे से सवाल दागे गए और कहा गया कि भले ही तुम 25 साल के हो गए, लेकिन कुछ सवालों के जवाब तुम्हें अब भी नहीं पता होंगे.

दिल्ली पूलिस ने गूगल से पूछे कौन-कौन से सवाल?

पहला सवाल : लोग हाई बीम पर हेड लाइट क्यों जलाते हैं?

दूसरा सवाल : कुछ राइडर गाड़ी रोकने के लिए ब्रेक की जगह पैरों का इस्तेमाल क्यों करते हैं?

तीसरा सवाल : हॉर्न बजाने पर ट्रैफिक लाइट का रंग क्यों नहीं बदलता?

चौथे सवाल : सनरूफ वाली कार से लोग सिर बाहर क्यों निकालते हैं?

पांचवा सवाल : गाड़ी मोड़ते समय लोग इन्डिकेटर क्यों नहीं जलाते?

गूगल के बहाने लोगों की जागरूकता है मकसद

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये सवाल गूगल के लिए मुश्किल नहीं हैं. अगर इन सवालों को गूगल सर्च पर डाला जाए तो जवाब मिलेगा. संभव है कि इनमें से कुछ सवालों के जवाब कानूनी और कुछ के जवाब बिल्कुल मजेदार अंदाज में मिलें. इतना तो तय है कि लेकिन मिलेंगे तो जरूर. कुल मिलाकर दिल्ली पुलिस ने अपने अंदाज में गूगल का बर्थडे स्पेशल बनाया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली पुलिस का यह हैंडल कई मौकों पर ऐसे रोचक पोस्ट करता रहता है.

ट्रैफिक रूल्स फॉलो करने की भी सलाह

गूगल के बर्थडे पर सर्च इंजन से सवाल पूछने का दिल्ली पुलिस का यही उद्देश्य है कि इसी बहाने लोग यातायात नियमों को लेकर जागरूक हों और उन्हें फॉलो भी करें. वीडियो के अगले हिस्से में ट्रैफिक रूल्स फॉलो करने की भी सलाह दी गई है. साथ ही में, ड्राइविंग करते समय फोन यूज नहीं करने और फोटो क्लिक नहीं करने की सलाह भी दी गई है.



READ SOURCE

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies.